- अन्वेषण करें हमारे बारे में समुदाय विविध लेख श्रेणियाँ
- श्रेणियाँ (categories) खोजें
- विकिहाउ के बारे में
- लॉग इन/ खाता बनाएं
- शिक्षा और संचार
कैसे माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड में रिज्यूम बनाएँ (Create a Resume in Microsoft Word)
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Alyson Garrido, PCC . एलिसन गरीडो, इन्टरनेशनल कोच फेडेरेशन से मान्यता प्राप्त प्रोफेशनल सर्टिफ़ाइड कोच (PCC), फ़ैसिलिटेटर, तथा स्पीकर हैं। स्ट्रेन्थ्स बेस्ड एप्रोच का इस्तेमाल करके, वो अपने क्लाइंट्स को काम खोजने और कैरियर में प्रगति करने में सपोर्ट करती हैं। एलिसन, कैरियर डाइरेक्शन, इंटरव्यू की तैयारी, सैलरी निगोसिएशन, तथा परफ़ोर्मेंस रिव्यू और उसके साथ ही कस्टमाइज्ड कम्यूनिकेशन तथा लीडरशिप स्ट्रेटीजीज के लिए कोचिंग उपलब्ध कराती हैं। वे न्यूज़ीलैंड की सिस्टेमिक कोच अकेडमी की संस्थापक पार्टनर हैं। यहाँ पर 7 रेफरेन्स दिए गए हैं जिन्हे आप आर्टिकल में नीचे देख सकते हैं। यह आर्टिकल २०,५२५ बार देखा गया है।
रिज्यूम में एक इंसान के वर्क एक्सपीरियंस, एज्यूकेशन, स्किल्स और अचीवमेंट्स की डिटेल होती है। एक अच्छा रिज्यूम, जो क्लियर, सटीक और पढ़ने में आसान हो, जॉब की तलाश करते वक़्त, ये बहुत जरूरी होता है। रिज्यूम को वर्ड प्रोसेस्ड होना चाहिए और एकदम साफ और स्पष्ट होना चाहिए। माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड आपको टेम्पलेट्स (Template) के जरिए अपना रिज्यूम तैयार करने का ऑप्शन देता है, लेकिन आप वर्ड (Word) के फॉर्मेटिंग फीचर्स का यूज करते हुए, एकदम शुरू से अपना रिज्यूम बना सकते हैं।
टेम्पलेट से रिज्यूम तैयार करना (Word 2003, 2007, 2010, 2013)
- Word 2007 में, आपको “installed templates” पर क्लिक करना होगा।
- Word 2010 में ये “sample templates” होगा।
- Word 2011 में ये “new from template” होगा। [१] X रिसर्च सोर्स
- Word 2013 में जब आप “New” पर क्लिक करेंगे, तब टेम्पलेट्स नजर आएंगी।
- Word 2013 में, “New” क्लिक करने के बाद, आपको कई सारी टेम्पलेट्स और एक सर्च बार नजर आएगा, जिस पर “search for online templates” लिखा हुआ होगा।
- सर्च करने के बाद, आपको ट्राई करने के लिए कई अलग-अलग रिज्यूम टेम्पलेट्स नजर आएंगे।
- यहाँ पर आप रिज्यूम और कवर लेटर्स के लिए कई सारी टेम्पलेट्स देख सकेंगे, जिन्हें आप फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे और Word में एडिट कर सकेंगे।
- इन टेम्पलेट्स को यूज कर पाने के लिए आपको आपके माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट पर साइन इन किए होना चाहिए। [२] X रिसर्च सोर्स
- अपने रिज्यूम की डिटेल के ऊपर सावधानी से ध्यान दें और इसे अच्छी तरह से प्रूफरीड करें।
- वर्ड के 2003 से लेकर 2013 तक के सारे वर्जन्स, रिज्यूम के लिए प्री-इन्स्टाल्ड टेम्पलेट्स के साथ में आते हैं।
- “Other Documents” टैब पर क्लिक करें और फिर “Resume Wizard” सिलेक्ट करें।
- विज़ार्ड इन्सट्रक्शन्स फॉलो करें। विज़ार्ड आपको एक-एक स्टेप करके, रिज्यूम बनाने की प्रोसेस समझाते जाएगा।
- अगर आपको ये ऑप्शन नहीं दिखता है, तो फिर जब आपने वर्ड इन्स्टाल किया था, तब ये इन्स्टाल नहीं हुआ था और इसे इन्स्टाल करने के लिए आपको एक बार फिर से इन्स्टालेशन प्रोग्राम रन करना होगा।
बिना टेम्पलेट के एक रिज्यूम तैयार करना (Creating a Resume Without a Template)
- एजुकेशन और क्वालिफ़िकेशन
- वर्क और वॉलंटियर एक्सपीरियंस
- स्किल्स और क्वालिटीज़
- इसमें आपकी फुल कांटैक्ट डिटेल भी शामिल होना चाहिए और वो रेफरेंस भी होने चाहिए, जो रिक्वेस्ट पर उपलब्ध हैं।
- ज़्यादातर क्रोनोलॉजिकल रिज्यूम आपकी एम्पलॉयमेंट हिस्ट्री के सिर्फ 5 से 10 सालों को ही कवर करते हैं।
- आप चाहें तो, यदि इनकी उस जॉब के लिए जरूरत हो, जिसे आप पाना चाहते हैं, तो इससे पहले की पोजीशन्स को शामिल कर सकते हैं।
- इस फ़ारमैट को ज़्यादातर लोग यूज किया करते हैं।
- एक कोंबिनेशन रिज्यूम आपके एक्सपीरियंस के बारे में पहले बताए बिना, आपकी स्किल्स को टॉप पर लिस्ट कर सकता है।
- इस टाइप के रिज्यूम, बस जरा से एक्सपीरियंस के साथ जॉब मार्केट में एंटर कर रहे लोगों के लिए या फिर वो लोग जो करियर बदलने की कोशिश कर रहे हैं, उनके लिए मददगार हो सकते हैं। [६] X रिसर्च सोर्स
- सीवी का इस्तेमाल आमतौर पर दुनियाभर में कहीं भी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज में अप्लाई करने के लिए किया जाता है।
- सीवी को आपके सारे काम और अचीवमेंट्स को रिकॉर्ड करने लायक एक डॉक्यूमेंट के तौर पर समझा जा सकता है, जो टाइम के साथ-साथ रिज्यूम के मुक़ाबले कहीं ज्यादा बढ़ता और डेवलप होता है। [७] X विश्वसनीय स्त्रोत University of North Carolina Writing Center स्त्रोत (source) पर जायें
अपना रिज्यूम लिखना (Writing Your Resume)
- अगर आपका रिज्यूम एक पेज से आगे बढ़ता है, तो फिर आपके नेम के हर एक पेज के हैडर पर होने की पुष्टि कर लें।
- आपके ईमेल एड्रेस को एक जॉब एप्लिकेशन के हिसाब से उचित होना चाहिए। अगर हो सके, तो अपने खुद के नेम या इनिशियल्स का इस्तेमाल करें।
- इसके लिए "sly-dude," "foxymama," या "smokinhot" जैसे किसी अजीब से नेम का यूज मत करें।
- उदाहरण के लिए, आप ऑब्जेक्टिव में ऐसा कुछ लिख सकते हैं, “To contribute to the design of new word processing software.”
- वैकल्पिक रूप से, इसे आप जिस पोजीशन, जैसे कि “A position as in healthcare policy and research” को पाने की कोशिश कर रहे हैं, उसके बारे में दर्शाना चाहिए।
- ऑब्जेक्टिव्स अब बहुत कम कॉमन रह गए हैं और आपको इस इन्फोर्मेशन को आपके कवर लेटर पर प्रोवाइड करना चाहिए। [८] X रिसर्च सोर्स
- आप चाहें तो, ये अगर आपके द्वारा अप्लाई किए जाने वाली पोजीशन के लिए ठीक लगे, तो अपनी खासियत के बारे में जरा ज्यादा इन्फोर्मेशन एड करने के लिए एक या दो बुलेट पॉइंट भी एड कर सकते हैं।
- अगर आप अभी हाल ही में कॉलेज से ग्रेज्युएट होकर नहीं निकले हैं, तो ये सेक्शन नॉर्मली आपकी वर्क हिस्ट्री के बाद आता है, नहीं तो ये उसके बाद में आता है।
- अगर आपने आपकी पढ़ाई या ट्रेनिंग के हिस्से के तौर पर कोई भी उपलब्धि (ऑनर) या अवार्ड्स पाए हैं, तो उन्हें भी यहाँ शामिल कर दें।
- इनके क्लियर और आसानी से पढ़े जाने लायक होने की पुष्टि करने के लिए बुलेट पॉइंट्स का यूज करें या फिर आप जिस पोजीशन के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उससे जुड़े हुए कुछ मुख्य शब्द होने की जांच कर लें। [९] X रिसर्च सोर्स
- आप चाहें तो, ये अगर आपके द्वारा तलाश की जा रही जॉब के लिए ठीक लगे, तो वॉलंटियर पोजीशन को या फिर आपको कोई और दूसरा ऐसा ही एक्सपीरियंस हो, तो उसे भी शामिल कर सकते हैं। [१०] X रिसर्च सोर्स
- आप इस सेक्शन को “Other Relevant Skills”, या सिर्फ “Skills” की तरह टाइटल कर सकते हैं।
- इसमें दूसरी लेंग्वेज में कुशलता, किसी खास सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम्स का नॉलेज और ऐसी कोई भी दूसरी स्किल्स शामिल हो सकती हैं, जिन्हें पहले शामिल नहीं किया गया है। [११] X रिसर्च सोर्स
- अपने बारे में रिपीट करने से बचें। आपको “excellent communication skills” को एक बार से ज्यादा मेंशन करने की कोई जरूरत नहीं है।
- पेज के आसपास ठीक-ठाक मार्जिन रखें। आमतौर पर वर्ड की डिफ़ाल्ट सेटिंग्स ही इसके लिए काफी होती हैं।
- अपनी सेक्शन हैडिंग को लेफ्ट-अलाइन करें। आप एक हैडिंग के बाद और सेक्शन कंटेन्ट के पहले सिंगल-स्पेसिंग का और हैडिंग के पहले डबल-स्पेसिंग यूज कर सकते हैं।
- अगर हो सके, तो अपने रिज्यूम को बस एक ही पेज का रहने दें। आप पैराग्राफ डायलॉग बॉक्स में आपकी लाइन स्पेसिंग एडजस्ट करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन इसे एक पेज पर लाने के लिए अपनी की हुई अच्छी फ़ारमैटिंग को खराब मत होने दें।
- अपने शब्दों के ऊपर ध्यान दें और ज्यादा ध्यान से अपने आप को एक्स्प्रेस करने की कोशिश करें।
- अपने रिज्यूम को हमेशा ही उस पोजीशन के हिसाब से ढालने की कोशिश करें, जिसकी आप तलाश में हैं। शायद आपको अपनी उपलब्धियों को या पूरे सेक्शन को आपके द्वारा अप्लाई किए जाने वाली पोजीशन के हिसाब से एड, डिलीट या फिर से अरेंज करना पड़ सकता है।
- अपने रिज्यूम को अपडेट करने के लिए, काम की तलाश करने का इंतज़ार मत करें। जब भी आपको प्रमोशन मिले या कोई भी नई उपलब्धि हासिल हो, फौरन उसे अपने रिज्यूम में एड कर दें।
- आपके रिज्यूम का अपीयरेंस और फ़ारमैट, आपकी प्रतियोगी भावना का एक दर्पण होता है; इसलिए अपने आप को बेस्ट तरीके से रिप्रेजेंट करने की पुष्टि कर लें।
- आपके रिज्यूम में मौजूद स्टेटमेंट्स के सच्चे और ग्रामेटिकली करेक्ट होने की पुष्टि कर लें और साथ ही सभी शब्दों को सही तरह से स्पेल किया हुआ है।
संबंधित लेखों
- ↑ https://kb.iu.edu/d/agst
- ↑ https://templates.office.com/en-us/Resumes-and-Cover-Letters
- ↑ http://cla.umn.edu/student-services-advising/career-internship-services/job-search-resources/resume-guide/formatting-0
- ↑ http://writingcenter.unc.edu/handouts/curricula-vitae-cvs-versus-resumes/
- ↑ http://www.career.cornell.edu/story/resumes/parts.cfm
- ↑ https://www.careercenter.illinois.edu/sites/default/files/docs/flyers/Career%20Center%20Resume%20Flyer.pdf
विकीहाउ के बारे में
- प्रिंट करें
यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?
सम्बंधित लेख.
हमें फॉलो करें
- हमें कॉन्टैक्ट करें
- यूज़ करने की शर्तें (अंग्रेजी में)
- Do Not Sell or Share My Info
- Not Selling Info
- Fri. Nov 1st, 2024
Shiksha Vyavsay
कैरियर, शिक्षा और रोज़गार
रिज्यूमे (Resume) कैसे बनायें ?
By shiksha.vyavsay
रिज्यूमे (Resume) या बायोडाटा (Biodata) आपके अनुभव, शिक्षा, कार्य-कौशल और किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने हेतू आपसे सम्बंधित जानकारियों का एक पेज का संक्षिप्त विवरण होता है। किसी भी नौकरी को पाने के लिए आवेदन करने हेतू एक उचित और सटीक रिज्यूमे बनाना ही नौकरी पाने के रास्ते का सबसे पहला चरण होता है। भारत में लगभग सभी प्राइवेट नौकरियों के लिए आवेदन करने हेतू आपका रिज्यूमे ही पोस्ट या मेल किया जाता है और सरकारी नौकरियों के इंटरव्यू में भी रिज्यूमे का विशेष महत्त्व होता है। अतः किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए एक सटीक रिज्यूमे की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है, जिसको पढ़कर ही नियोक्ता यह सुनिश्चित करते हैं कि आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाए या नहीं। यदि आप भी यह जानना चाहते हैं की एक अच्छा और सटीक रिज्यूमे (Resume) कैसे बनायें तो इस से सम्बंधित पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि रिज्यूमे (Resume) कैसे बनायें ।
Table of Contents
रिज्यूमे के प्रकार
रिज्यूमे (Resume) मुख्यतः निम्नलिखित 3 प्रकार के होते हैं:
कालक्रमबद्ध रिज्यूमे
कार्यात्मक रिज्यूमे, संयुक्त रिज्यूमे.
अब हम आपको उपरोक्त तीनों तरीके के रिज्यूमे बनाने की तकनीक बताएँगे।
कालक्रमबद्ध रिज्यूमे में सभी प्रविष्टियाँ कालक्रम के आधार पर की जाती हैं। अर्थात रिज्यूमे बनाते समय पहले वह लिखा जाता है जो पहले हुआ। किसी भी रिज्यूमे में लिखे जाने वाली मुख्य प्रविष्टियां होती हैं- शिक्षा, स्किल्स (कौशल), कार्य अनुभव आदि। अतः सबसे पहले आपने शिक्षा अर्जित की तो सबसे पहले आप अपने रिज्यूमे में आपकी शैक्षिक योग्यता लिखेंगे। शिक्षा के बाद आपने नौकरी पाने के लिए स्किल्स (कार्य-कौशल) सीखीं तो अगली प्रविष्टि स्किल्स की आएगी। और यदि आपके पास सम्बंधित कार्य का अनुभव भी है तो अंत में कार्य-अनुभव की प्रविष्टि आएगी, क्योंकि कालक्रम के आधार पर आपने अनुभव अपनी शिक्षा और स्किल्स के बाद प्राप्त किया है।
उपरोक्त प्रविष्टियों के बाद अन्य सामान्य वर्ग की प्रविष्टियां आपके रिज्यूमे में आएँगी- जैसे कि आपके पुरस्कार और उपलब्धियां, शौक और रूचि आदि। आपके रिज्यूमे में आपका नाम, पता, फ़ोन नंबर और आपका संक्षिप्त विवरण भी आना चाहिए और यह प्रविष्टियां रिज्यूमे के किसी भी प्रकार में शुरुआत में ही होनी चाहिए।
कार्यात्मक रिज्यूमे वह रिज्यूमे होता है जिसमें आपके कार्य-अनुभव का विवरण आपकी शिक्षा और स्किल्स के विवरण से पहले आता है। पुरस्कार और उपलब्धियां, शौक और रूचि आदि की प्रविष्टियां रिज्यूमे के इस प्रकार में भी अंत में ही आती हैं। कोई भी रिज्यूमे बनाते समय आपको यह बात अवश्य ध्यान रखनी है कि उसमें कोई भी ऐसी प्रविष्टि ना डालें जो कि आपके पास है ही नहीं। अर्थात मान लीजिये कि आपको कभी कोई पुरस्कार नहीं मिला है तो आपको पुरस्कार नामक हैडिंग रिज्यूमे में नहीं डालनी चाहिए।
आप कार्यात्मक रिज्यूमे का प्रारूप उदाहरण के रूप में नीचे देख सकते हैं:
संयुक्त रिज्यूमे का कोई तय प्रारूप नहीं होता है। इसमें आप अपने अनुसार और नौकरी की आवश्यकताओं के आधार पर सभी प्रविष्टियां ऊपर-नीचे कर सकते हैं। परन्तु यह ध्यान रहे कि किसी भी रिज्यूमे में कोई ऐसी एंट्री नहीं होनी चाहिए जो आपको सम्बंधित नौकरी पाने में अड़चन पैदा करे और ऐसी कोई प्रविष्टि छूटनी नहीं चाहिए जो आपके अनुसार सम्बंधित नौकरी पाने में मददगार साबित हो।
रिज्यूमे (Resume) में आने वाली मुख्य प्रविष्टियाँ
आप उपरोक्त लिखित प्रकारों में से अपने रिज्यूमे के लिए कोई भी प्रकार चुनें परन्तु उनमें मुख्यतः निम्नलिखित प्रविष्टियां आती हैं:
- मोबाइल नंबर/ ई-मेल id
- आपके जीवन/ नौकरी का उद्देश्य
- आपके बारे में संक्षिप्त विवरण
- शिक्षा एवं शैक्षिक योग्यता
- कार्य-कौशल (स्किल्स)
- कार्य-अनुभव
- उपलब्धियां और पुरस्कार
- शौक और रूचि
उपरोक्त में से वह प्रविष्टि या हैडिंग अपने रिज्यूमे में ना डालें जो आपके पास नहीं है।
अपना संक्षिप्त विवरण कैसे लिखें
अपने रिज्यूमे (Resume) के शुरुआत में आपको अधिकतम 3-4 वाक्यों में अपना संक्षिप्त विवरण देना चाहिए। और उस संक्षिप्त विवरण में सम्बंधित नौकरी और कार्य के आधार पर आपको अपने उद्देश्य, कार्य-अनुभव और कार्य-कौशल (स्किल्स) पर संक्षिप्त और सटीक वाक्य लिखने चाहिए। वह संक्षिप्त विवरण ऐसा होना चाहिए जिसको पढ़ कर ही नियोक्ता कंपनी को आपके पूरे व्यक्तित्व की जानकारी हो जाए।
अपने जीवन/ नौकरी का उद्देश्य कैसे लिखें
आपको अपने रिज्यूमे में अपने जीवन या नौकरी का उद्देश्य इस प्रकार लिखना चाहिए जिसको पढ़ कर यह लगे कि जिस नौकरी के लिए आप आवेदन कर रहे हैं आप उसके लिए ही बने हैं। आपको अपने जीवन या नौकरी का उद्देश्य आवेदन की गयी नौकरी के कार्यों से मिलता-जुलता लिखना चाहिए, जिस से नियोक्ताओं को लगे कि आप उस नौकरी के लिए उपयुक्त हैं।
उदाहरण से समझाएं तो मान लीजिये कि आप एक कार निर्माता कंपनी में डिज़ाइन इंजीनियर के पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप अपने नौकरी/ जीवन के उद्देश्य में लिख सकते हैं कि आपका उद्देश्य एक ऐसी कार डिज़ाइन करना है जो सभी ज़रूरी और ग़ैर-ज़रुरी मानकों पर खरी उतरे और जिस से उत्पादक कंपनी को अत्यधिक वित्तीय लाभ हो। यह मात्र एक उदाहरण है और आप इस तरीके से अपनी नौकरी के कार्य के अनुसार ही अपना उद्देश्य अपने रिज्यूमे में लिख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें?
भारत में प्राइवेट नौकरी कैसे ढूंढे?
यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको रिज्यूमे (Resume) बनाने और उसकी विभिन्न प्रविष्टियों से सम्बंधित सभी जानकारियां प्राप्त हुई हैं। इस जानकारी का लाभ उठा कर आप सम्बंधित नौकरी और उसके कार्य के आधार पर एक उचित और सटीक रिज्यूमे बना सकते हैं और उस रिज्यूमे को मेल करके आप सम्बंधित नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Related Post
भारत में करियर कैसे बनायें – विभिन्न करियर विकल्पों सहित जानकारी।, अपना पेट्रोल पंप कैसे खोलें – योग्यता, निवेश, कमाई आदि।, poultry farm या मुर्गी फार्म कैसे खोलें, 9 thoughts on “रिज्यूमे (resume) कैसे बनायें ”.
I would like to bank job i think is great job and i found a good job
I would like to bank job i think is great job and i found a good job and I will pippole help and
I would like to bank job i think is great job and i found a good job and I will pippole help and you will give me a chance
I am a graduate student and i found a good job for my crear because I have do prepare my frture
If you are give a i naver forget your faver and I want do wark bank job I think is great job
Bank job is great
I want a job in any bank as assistant employee
I want a job in any bank
I want a job in any post like IPS
Leave a Reply Cancel reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
C++ क्या है और कैसे सीखें?
कंप्यूटर क्या है – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।, ifsc code क्या होता है और ifsc कोड कैसे पता करें.
10 मोटिवेशनल किताबें जो आपको ज़रूर पढ़नी चाहिएं
10 मिनट में कैसे बनाएं एक परफेक्ट resume या cv.
Last Updated: March 30, 2018 By Gopal Mishra 27 Comments
How To Make Resume / CV in Hindi ?
रिज्यूमे या सी.वी कैसे बनाएं .
अपने 8 साल के करियर में, मैंने कई इंटरव्यू लिए हैं। मैं HR background में ना होते हुए भी नए talent को hire करने में हमेशा से रूचि लेता रहा हूँ। आप ये कह सकते हैं कि ये मेरी hobby है। और अब मेरी ये hobby मेरी expertise बन चुकी है. अपनी last job में मैंने 30% से ज्यादा स्टाफ खुद hire किया था, बिना किसी HR की मदद के। आप इससे related मेरा ये article yourstory.com पे जाकर पढ़ सकते हैं।
इतने सारे hiring experiences के बाद जो सबसे जरूरी बात मैंने सीखी है वो ये है कि किसी जॉब के लिए select होने या ना होने में आपका resume / CV बहुत important role play करता है.
शायद आपको जानकार हैरानो हो कि 90% candidates बस ख़राब resume की वजह से ही reject हो जाते हैं, दुःख की बात ये है कि कोई भी ऐसा portal या platform नहीं है जहाँ आप ये सब सीख सकें।
- Related: इंटरव्यू में सफल होने के लिए क्या करें क्या ना करें?
इसीलिए आज मैं आपको resume बनाने का सही और सबसे easy तरीका बताऊंगा।
Resume बनाना शुरू करने से पहले कुछ बातें जान लेना जरूरी है जो मैं नीचे mention कर रहा हूँ.
Resume / CV बनाने से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें
अपना objective clear रखें. आप जिस जगह इंटरव्यू देने जा रहे हों, आपका Objective भी उस कंपनी के अनुसार होना चाहिए. जैसे आप एक Data Entry की जॉब के लिए Objective में ये नहीं लिख सकते कि-
I am looking for an opportunity to show my creative skills.
क्योंकि Data entry जैसी जॉब में creativity की जरूरत ही नहीं पड़ती. साथ ही ये भी ध्यान रखें की Objective सिर्फ “आपको क्या चाहिए” इस पर ही न होकर “आपके skills और काबिलियत ” के बारे में भी हो.
For example:
Hardworking fresher with proven leadership skills and never quit attitude. Scored 65% in 12th, I love to work as a team. Seeking to work at an organisation where I can learn new skills.
इस तरह के Sample Objectives आपको इंटरनेट पर मिल जायेंगे
जो लोग समझते हैं के फोटो add करना जरूरी है, उन्हें मैं ये बता दूँ कि ऐसा कुछ भी नहीं है . फोटो लगाना या न लगाना job के nature पर निर्भर करता है . जैसे अगर आप receptionist की job के लिए जा रहे हैं तो फोटो जरूरी हो जाता है. Back office या software developer की job के लिए फोटो लगाना जरूरी नहीं है. However, अगर फोटो उपलब्ध है तो आप उसे लगा सकते हैं.
Relationship Status
कुछ candidates ‘unmarried’ लिख देते हैं जो की गलत शब्द है. Unmarried खासकर उन लोगों के लिए होता है जो अधिक उम्र हो जाने पर भी शादी नहीं करते. अतः यहाँ Single लिखें. इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना आपक CV को बेहतर बनाता है.
Gender Vs Sex
बहुत से लोग male / female मेंशन करने के लिए “SEX” word use करते हैं. ये अपने आप में गलत नहीं है लेकिन इसकी जगह “Gender” प्रयोग करना बेहतर रहेगा.
Stupid Hobbies
Hobby सेक्शन एक ऐसा सेक्शन है, जहाँ सबसे ज्यादा झूठ बोला जाता है. ज्यादातर candidates net surfing और watching TV ही hobbies में लिख कर छोड़ देते हैं. इंटरव्यू में इनसे पूछा जाता है कि net surfing में क्या करते हो तो ये बगलें झांकते दिखते हैं.
दोस्तों, नेट सर्फिंग कोई hobby नहीं है. In fact आज के समय में तो ये हमारी जरूरत बन गया है. अगर आप अपनी hobby लिख रहे हैं तो जो भी सच है वो लिखें . याद रखें, आपसे आपकी हॉबी के बारे में कुछ भी पूछा जा सकता है. अगर आपकी ऐसी कोई हॉबी नहीं है तो आप ये section हटा भी सकते हैं.
आपकी स्किल्स यानी आपकी काबिलियत, job पाने के सबसे जरूरी है. अपनी positive points के बारे में लिखें. अगर आपने कोई छोटा course किया तो उसके skills भी लिखें. It means; आप prospective job से related जो भी कर सकते हैं, वो ज़रूर लिखें.
Proper Email id
अपनी ईमेल id शालीन रखें. [email protected] या [email protected] जैसे accounts negative प्रभाव डालते हैं.
याद रखें आपने CV/ Resume में क्या लिखा है
कभी ऐसा न करें के जो आपने resume में लिखा हो वो याद ही न रखें. ऐसा ज्यादातर तब होता है जब आपने copy किया हो या ऐसा कुछ लिखा हो जो आपको आता न हो. कुछ भी ऐसा न लिखें जो झूठ हो, copied हो या आपको याद न रहे.
Different Resume for Different Jobs
Job opening के अनुसार अपने resume में भी कुछ changes करें. कोशिश करें कि एक ही resume सभी जगह न भेजें. आप objectives में कुछ बदलाव कर सकते हैं. Unnecessary skills हटा सकते हैं.
Proofread It Twice
अक्सर हम जल्दी में spellings गलत कर देते हैं. कई बार कुछ sentence भी अधूरे रह जाते हैं . इसीलिए proofread करना जरूरी है. Resume को कम से कम दो बार ज़रूर पढ़ें. Proofread के लिए आप grammarly का भी प्रयोग कर सकते हैं या किसी दोस्त या senior से सलाह ले सकते हैं.
Academic qualifications
Academic qualification यानी कि अपनी पढ़ाई के बारे में पूरी details दें. कई सालों का Work Experience हो जाने के बाद ये लिखना जरूरी नहीं होता. लेकिन freshers या कम अनुभवी लोगों के लिए ये लिखना जरूरी है.
शैक्षणिक योग्यता में ये चीज़ें ज़रूर लिखें 1. Passout year 2 . Marks 3 . कॉलेज या school का नाम
- पढ़ें: कैसे सीखें अंग्रेजी बोलना? 12 Ideas
तो चलिए अब जानते हैं कि –
How to build a perfect resume or CV? /
एक परफेक्ट रिज्यूमे या सीवी कैसे बनाएं resume kaise banaye.
ज्यादातर लोग रिज्यूमे बनाने के लिए MS Office का प्रयोग करते हैं. इसलिए मैं MS Office के resume templates के लिंक शेयर कर रहा हूँ. पर MS Office से resume बनाने के कुछ limitations या नुक्सान भी हैं:
- Office एक paid application है जो हर कोई नहीं खरीद सकता. पायरेटेड सॉफ्टवेयर कतई इस्तेमाल न करें.
- Office के templates outdated और boring हो गए हैं. अगर आपको standout करना है तो कुछ अलग करना होगा.
मैं आपको अपने favorite designing tool Canva के बारे में बताऊंगा और ये भी बताऊंगा के आप इस tool के माध्यम से एक बेहतरीन resume कैसे बना सकते हैं.
Canva एक SaaS tool हैं जो बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है. उसे आप किसी भी system यानि के विंडोज, एप्पल या मोबाइल पर उसे कर सकते हैं बहुत कम लोग जानते हैं के Canva से designing करने के अलावा रिज्यूमे भी बनाया जा सकता है और वो भी सिर्फ 10 mins में-
- 1. Canva.com पे signup करें , ये बिलकुल free है.
- 2. Logged in होने के बाद आप इस पेज पर पहुँच जायेंगे.
- 3. यहाँ बायीं तरफ मौजूद “Find Templates” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- 4. अब आपको “What do you want to design?” का option नज़र आएगा. इसमें आप resume , college resume, professional software engineer resume, etc सर्च कर के एक अच्छा सा template ढूंढ सकते हैं और उसे एडिट कर अपना मनचाहा रिज्यूमे बना सकते हैं.
➡ Click here to directly go to Canva Resumes
Friends, Canva एक बहुत ही user friendly tool है और इसके intuitive design के जरिये आप खुद ही समझ जाते हैं कि इसे कैसे use करना है. फिर भी यदि resume बनाने के दौरान आपको कोई समस्या आये या कुछ पूछना हो तो comments के through बेझिझक पूछ सकते हैं.
आपकी सुविधा के लिए मैं यहाँ कुछ sample CVs share कर रहा हूँ.
Sample Resume / Curriculum Vitae 1 – More Experienced Candidate
Sample Resume / Curriculum Vitae 2 – Less Experienced Candidate
Sample Resume / Curriculum Vitae 3
Freshers के लिए कुछ ख़ास टिप्स
- अपनी पढाई पर पूरा focus रखें. एक fresher में रिज्यूमे में उसके मार्क्स से अच्छा प्रभाव पड़ता है और selection आसान हो जाता है.
- Programming language
- Digital Marketing
- इसके अलावा भी कई skills हैं जिन्हे चुनना आपकी पसंद पर निर्भर करता है जैसे फोटोग्राफी, म्यूजिक, etc.
- जैसे ही आपको थोड़ी सी भी जानकारी हो जाए, आप कोई भी छोटी job join कर सकते हैं या पार्ट टाइम वर्क कर सकते हैं.
- याद रखें, experience की बहुत value होती है, एक बार 6 महीने से 1 साल कहीं job कर लेते हैं तो आप पर अनुभवी होने का ठप्पा लग जाता है और फिर नौकरी पाना आसान हो जाता है.
- शुरुआत में पैसे के बारे में न सोचें, याद रखें, एक बार आप skill सीख गए तो आपको पैसे कमाने के काफी मौके मिलेंगे.
दोस्तों, अच्छा रिज्यूमे होना job interview में आपकी success के लिए ज़रूरी है, पर सिर्फ यही एक चीज नहीं है जो आपकी सफलता सुनिश्चित कर सकती है. इसके अलावा भी आपको कई चीजों पर ध्यान देना होगा. इसीलिए नीचे मैं नौकरी साक्षात्कार से सम्बंधित अच्छे लेखों के लिंक दे रहा हूँ, जिन्हें आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए.
- Job Interview में सफल होने के 10 Tips
- इंटरव्यू में सफल होने के लिए क्या करें क्या ना करें?
- Job Interview में पूछे जाने वाले 10 प्रश्न और उनके उत्तर
- Job Interview में क्या हो आपका परिधान ?
- Self-confidence बढाने के 10 प्रैक्टिकल तरीके
- Pleasant Personality Develop करने के 10 Tips
Friends, आशा करता हूँ आपको मेरा ये पहला हिंदी लेख पसंद आया होगा. अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हों तो आप comments के माध्यम से पूछ सकते हैं.
Prince Kapoor
Prince Kapoor is Freelance Marketing Analyst and Blogger. While not working, you can find him in gym or giving random health advises to his colleagues which no one agrees on 🙂 . If you too want some of his advises (on health or on marketing), reach him out at @imprincekapur
How To Make Resume / CV in Hindi ? / रिज्यूमे या सी.वी कैसे बनाएं ? / Resume Kaise Banaye / CV Kaise Banaye पर यह लेख आपको कैसा लगा? Please share your comments.
यदि आपके पास English या Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: [email protected] पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे। Thanks!
Related Posts
- कैसे बनें एक खुश रहने वाला इंसान ? Just a simple idea by Robin Sharma
- कैसे करें निगेटिव थॉट्स को पॉजिटिव में कन्वर्ट ?
- एक entrepreneur या बिजनेस ओनर से क्या पूछा जाए ?
- एक उत्तम निबंध कैसे लिखें?
- फ्यूचर गोल्ड प्राइसेस देखते हुए सोने में कब करें निवेश? अभी या बाद में?
August 8, 2022 at 12:56 am
I want some best resume formate
August 3, 2021 at 7:42 pm
Actually, I was exploring your portal and found out that you are providing valuable content to the readers. I have some backlink opportunities for your portal, let me know through an email if you are interested
October 30, 2020 at 3:50 pm
Thank you so much for your article.very good advic
Join the Discussion! Cancel reply
Watch Inspirational Videos: AchhiKhabar.Com
Copyright © 2010 - 2024 to AchhiKhabar.com
NVSHQ Hindi
सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी
फ्रेशर के लिए रिज्यूमे कैसे लिखें – Resume Format for Freshers
Reported by Dhruv Gotra
Published on 3 September 2024
जैसा की हम सभी जानते हैं की आजकल हर कोई व्यक्ति एक अच्छी नौकरी की तलाश में रहता है। अच्छे से स्कूल और कॉलेज से अपनी पढाई पूरी कर लेने के बाद यह आवश्यक हो जाता है की हमने जिस क्षेत्र से अपनी पढाई की है उससे सम्बंधित नौकरी /जॉब हमें प्राप्त हो सके। हर व्यक्ति एक अच्छी जॉब की तलाश में है जहाँ पर उससे अच्छी सैलरी प्राप्त हो सके साथ ही साथ उस नौकरी में उसे वह मान-सम्मान प्राप्त हो सके जिसके लिए वह कई सालों से प्रयास कर रहा है। आप जिस भी फील्ड में जॉब करना चाहते हैं उस फील्ड से सम्बन्धित जानकारी /नॉलेज का होना आवश्यक है। यदि आप एक फ्रेशर हैं और फ्रेशर के लिए रिज्यूमे कैसे लिखें (Resume Format for Freshers) जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं। रिज्यूम कैसे बनाये (resume kaise banaye) तथा Resume Format for Freshers, रिज्यूमे फॉर्मेट फॉर जॉब के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Resume Format for Freshers
एक फ्रेशर जिसने पहले किसी भी कंपनी या संस्था में नौकरी नहीं की है उसके लिए यह जरूरी हो जाता है की वह जिस कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें साथ ही इंटरव्यू देने के लिए यह भी जरूरी है की आपका रिज्यूमे फॉर्मेट भी अच्छे से बना हुआ हो साथ ही साथ आपको अपनी ग्रूमिंग पर भी ध्यान देना चाहिए।
किसी भी कंपनी में आवेदन करने से पहले यह जरुरी है की आवेदनकर्ता को अपने रिज्यूमे को आकर्षक ढंग से बनाना चाहिए। यदि आपने इससे पहले कभी भी अपना रिज्यूमे नहीं बनाया है तो यह आपके लिए आवश्यक हो जाता है की आप एक फ्रेशर के तौर पर अपना रिज्यूमे कैसे लिख सकते हैं।
आपको Resume Format for Freshers के बारे में पता होना जरूरी यह पता होना चाहिए की आपके रिज्यूम का स्ट्रक्चर कैसा होना चाहिए साथ ही साथ रिज्यूमे में क्या स्किल्स लिखें अपनी क्वालिफिकेशन आपकी हॉबीज सभी को एक आकर्षक ढंग से पेश करना कितना आवश्यक है पता होना चाहिए।
यह भी पढ़े :- अनौपचारिक पत्र – Informal Letter Format
Resume Format कैसा होना चाहिए
रिज्यूमे फॉर्मेट के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा –
- अपने रिज्यूम फॉर्मेट में काले रंग (dark colour) की इंक का ही प्रयोग करें।
- फॉन्ट साइज (Font Size) को अपने रिज्यूमे में एक ही रखें इसे बार बार न बदलें।
- रिज्यूम बनाते समय अपने रिज्यूम फॉर्मेट पर हलके रंग (light colour )का प्रयोग न करें
- जितना हो सके अपने रिज्यूम को साधारण और अच्छे तरीके से पेश करें जो की आकर्षक होना चाहिए
- अपने रिज्यूम को एक्पोर्ट कर रहे हैं तो उसे पीडीएफ (PDF) के रूप में ही एक्सपोर्ट करें
- अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को रिज्यूम में ऊपर की तरफ लिखे
- अपनी भाषा को संक्षिप्त रूप से पेश करें लंबे शब्दों से बचें।
- अपने रिज्यूमे में किसी भी रेफ्रेरेन्स को शामिल न करें
- कम शब्दों में जरुरी जानकारी दे अनावश्यक शब्दों का प्रयोग न करें
- शब्दों की स्पेलिंग सही हो
- बुलेट पॉइंट का प्रयोग करें
- बड़े पेराग्राफ लिखने से बचें
- अपने एजुकेशन ,एक्सपेरिएंस हॉबीज आदि के बारे में कम शब्दों में आकर्षक ढंग से लिखें
- यदि आपको एक्सपेरिएंस है तो उसे जरूर लिखें
- अपने एक्सपीरियंस जो की वर्तमान में रहा हो उसे पहले लिखें उसके बाद पुराने अनुभवों के बारे में लिखे
- यदि आपको कोई पुरष्कार ,उपलब्धि मिली हो तो उसके बारे में लिखे
- अपना वर्क सेम्पल भी जरूर अटैच करें।
फ्रेशर के लिए रिज्यूम कैसे लिखें
आप कई सारे तरीकों से अपना रिज्यूम तैयार कर सकते हैं आजकल रिज्यूम बनाने की कई सारी वेबसाइट और एप्लीकेशन उपलब्ध हो जाती हैं जिनकी सहायता से आप अपना रिज्यूम आसानी से कुछ ही मिनटों में बना सकेंगे। आप ms ऑफिस की सहायता से कंप्यूटर और मोबाइल पर अपना रिज्यूम बना सकते हैं। यहाँ हमने रिज्यूम बनाने के लिए कैसा फॉर्मेट होना चाहिए उसके बारे में बताया है –
- Contact Information (संपर्क की जानकारी जैसे मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और पता )
- Career Objective (करियर का उद्देश्य )
- Qualifications (योग्यता )
- Skills (कौशल )
- Experience (अनुभव यदि है तो लिखें)
- Award and Achievement (पुरस्कार और उपलब्धि )
- Personal Vitae ( निजी डाटा )
यदि आप फ्रेशर हैं और आप नहीं जानते की रिज्यूमे में सबसे पहले क्या लिखा जाए तो हम आपको बता दें की रिज्यूम में आपको सबसे पहले अपना पूरा नाम लिखना चाहिए जिससे इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को रिज्यूम को देखते ही आपका नाम क्या है यह जानने में आसानी हो।
जब भी आप अपना नाम लिखें तो कोशिश करें यह थोड़े बड़े टेक्स्ट में लिखा जाए साथ ही यह बोल्ड (मोटे अक्षर) में लिखा होना चाहिए।जैसे नीचे दिया गया है – Name: Sandhya Pandit
Contact Information (संपर्क की जानकारी)
अपना नाम लिखने के बाद अब आपको अपने रिज्यूम में अपनी व्यक्तिगत विवरण (Personal Details) को लिखना होता है आपकी रिज्यूम में कॉन्टेक्ट इनफार्मेशन (संपर्क की जानकारी ) लिखने का यह लाभ होगा की यदि आप सेलेक्ट कर दिए जाओगे तो आपसे संपर्क करने में आसानी हो सकेगी जिससे आपको यह सुचना प्राप्त हो सकेगी की जिस कंपनी में अपने इंटरव्यू दिया है वहां पर आपका सिलेक्शन हुआ है या नहीं। कांटेक्ट इनफार्मेशन में आपको निम्नलिखित जानकारी को अपने रिज्यूम में देना होगा जैसे –
- अपना पूरा पता ( Full Address )
- आपका मोबाइल नंबर जो की उपयोग में हो ( Mobile Number )
- और आपकी ईमेल आईडी ( Email Address )
यहाँ आपको इस बात का ध्यान देना होगा की जब भी आप अपना ईमेल आईडी रिज्यूम में लिखें तो यह प्रोफेसनल या सिंपल साधारण आपके नाम से ईमेल आईडी होनी चाहिए जैसे [email protected] कोशिश करें आपकी ईमेल आईडी ऐसी न हो जिसका इंटरव्यू लेने पर गलत प्रभाव पड़े।
Career Objective (करियर का उद्देश्य)
करियर का उद्देश्य (Career Objective )-यह आपके रिज्यूम की जान है इसके माध्यम से Interviewer (इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति )को यह जानने में आसानी होगी की आप कंपनी या संस्था के लिए किस प्रकार से जिम्मेदारी ले सकोगे। यहाँ हमने आपको 4 प्रकार से कॅरिअर ऑब्जेक्टिव के बारे में बताया है। आप नीचे दिए गए 4 कॅरिअर ऑब्जेक्टिव Career Objective (करियर के उद्देश्य) में से किसी एक को अपने रिज्यूमे में लिख सकते हो-
- To secure a challenging position in a reputable organization to expand my learnings, knowledge, and skills.
- Seeking an entry-level position to begin my career in a high-level professional environment.
- To secure employment with a reputable company, where I can utilize my skills and business studies background to the maximum.
- Secure a responsible career opportunity to fully utilize my training and skills, while making a significant contribution to the success of the company.
Qualifications (योग्यता)
(योग्यता ) Qualifications -इसमें आपको अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में लिखना है जिसमे आपके Qualifications के बारे में आपको जानकारी देनी होती है ताकि इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को आपकी योग्यता के बारे में पता चल सके इसमें आपकी स्कूलिंग ,कॉलेज के बारे में जानकारी होती है
यदि आपका किसी संस्था में काम किया हो तो आपका एक्सपीरियंस क्या रहा है उसके बारे में लिखना होता है यदि आप फ्रेशर हैं तो आपकी इन्ही योग्यता को देखा जाता है जिसके आधार पर आपको जॉब प्राप्त करने में आसानी होती है।
अपनी योग्यता / Qualifications के बारे में लिखते समय यह जरूर ध्यान दें की आपकी वर्तमान में जिस कॉलेज या संस्था से पढाई पूरी की है उसे सबसे पहले लिखें और साथ में ही पढाई पूरी करने वाले साल को जरूर मेंशन करें। इसके बाद बाकि की पढ़ाई जिस स्कूल या कॉलेज से की है
Important Documents: ये 10 जरूरी दस्तावेज, जो हर भारतीय के पास होने चाहिए, ऐसे करें अप्लाई
उसके बारे में लिखे जैसे यदि अपने हाल ही में ग्रेजुएशन की है, तो इसके बारे में पहले लिखें इसके बाद अपने 12TH (इंटरमीडिएट) जिस साल पूरा किया है उसके बारे में लिखें इसके बाद आप अपने 10TH(हाईस्कूल) के बारे में लिखे जिस साल हाई स्कूल किया हो उसको मैंशन करें।
Skills (कौशल)
आपको यह पता होना चाहिए की इंटरव्यू में सिर्फ आपकी क्वालिफिकेशन ही नहीं बल्कि आपके स्किल्स का भी अच्छा खासा महत्त्व होता है। इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति ,कंपनी ,या संस्था इस बात पर ज्यादा ध्यान देती है की आपके पास कौन-कौन सी स्किल्स हैं क्यूंकि इन SKILLS की सहायता से ही आपके नौकरी हेतु योग्य हैं या नहीं इसका पता लगता है।
जब भी आप किसी जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां पर आपकी पढ़ाई के अलावा आपकी स्किल्स को भी पूछा जाता है जिसे आपको अपने रिज्यूम में मेंशन करना आवश्यक है इसकी सहायता से आप नौकरी पाने में सक्षम माने जायेंगे। अपने जिन स्किल्स को सीखा है या आप उन स्किल में निपूर्ण है तो यह आपके लिए नौकरी को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा अपने रिज्यूम में उन्ही स्किल्स को मेंशन करें जिसमे आप अच्छे से निपूर्ण है।
आप अपने रिज्यूम में इन SKILLS को लिख सकते हैं –
- Communication SKILL
- Leadership.
- Positive Attitude
- Creative and Innovative.
- Problem solving.
- Quick and effective decision-making skills.
यदि आपके पास कोई टेक्निकल स्किल है तो आप उसके बारे में भी अवश्य लिखें।
फ्रेशर के लिए रिज्यूमे में Experience (अनुभव)
यदि आपके पास किसी फील्ड से सम्बन्धित कोई अनुभव प्राप्त है तो आप इसके बारे में जरूर मेंशन करें यदि आप एक फ्रेशर हैं तो आपको अपने Resume (रिज्यूम) में Experience को लिखने की आवश्यकता नहीं होगी क्यूंकि आपके पास कोई अनुभव नहीं है तो इसको लिखा नहीं जा सकता। यदि अपने कहीं जॉब की है या Internship की है तो आप इसे मेंशन कर सकते हैं कितने महीने या साल का आपको एक्सपेरिएंस है यह भी जरूर मेंशन करें।
Award and Achievement (पुरस्कार और उपलब्धि)
अपने अपने पढाई के दौरान या अपने किसी अन्य एक्टिविटी या अन्य कार्यालय (OFFICE )में कोई भी पुरस्कार या उपलब्धि प्राप्त की हो तो उसे अपने रिज्यूम में जरूर मेंशन करे इससे इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति पर आपका अच्छा प्रभाव पड़ता है। ध्यान रखें रिज्यूम में कभी भी प्रकार से गलत या झूठी अचीवमेंट को न लिखें। यदि आपको कोई अचीवमेंट नहीं प्राप्त हुई है तो इसे रहने दें किन्तु अपनी तरफ से झूठी अचीवमेंट या उपलब्धि को न लिखे।
फ्रेशर के लिए रिज्यूमे में Personal DATA (निजी डाटा)
आपको अपने रिज्यूम में थोड़ा बहुत अपने बारे में लिखना होता है जैसे अपना Name अपनी जन्मतिथि( DOB) ,अपनी HOBBIES ,आपकी strength आदि। आप अपने पसंदीदा HOBBIES को लिख सकते हैं।
Hobbies – Singing, Dancing, Painting etc
MS Word पर Resume कैसे बनायें ? (फ्रेशर के लिए रिज्यूमे कैसे लिखें )
यदि आप भी एक फ्रेशर है और अपना रिज्यूमे बनाने की सोच रहे हैं तो आप बड़ी ही आसानी से माइक्रो सॉफ्ट वर्ड एप्लीकेशन से अपना रिज्यूम बना सकते हैं। Ms Word में Resume कैसे बनाये , फ्रेशर के लिए रिज्यूमे कैसे लिखें इसके लिए हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अपना रिज्यूम कंप्यूटर पर बना सकेंगे। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है –
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर पर MS Word एप्लीकेशन को open करना है।
- ms वर्ड खुलते ही इसमें से आपको फाइल में जाकर Blank Document को selec t कर लेना है।
- अब आपको Layout Tab में Size button पर क्लिक करना है और A4 साइज select कर देना है ।
- अब आपको अपने रिज्यूम को बनाने के लिए ऊपर आर्टिकल में दिए गए फॉर्मेट के हिसाब से इनफार्मेशन को लिखना है।
- अब यदि अपने अपना रिज्यूमे बना लिया है तो अब इसे save बटन पर क्लीक करके सेव करलें।
Resume for Freshers by application
यदि आप ms word पर अपना रिज्यूम नहीं बना पा रहे हैं तो आप ऑनलाइन रिज्यूम बनाने वाले एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपना रिज्यूमे बना सकते हैं। आप कई तरीकों से अपना रिज्यूमे कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं। आजकल कई सारी एप्लीकेशन आ चुकी हैं जिनकी सहायता से आप अपने मोबाइल फ़ोन से अपना रिज्यूम बना सकते हैं।
आशा करते हैं आप को हमारे इस आर्टिकल की सहायता से फ्रेशर के लिए रिज्यूमे कैसे लिखें (Resume Format for Freshers) रिज्यूमे फॉर्मेट फॉर जॉब के बारे में जानकारी मिल गयी होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो या आप इससे सम्बन्धित कोई अन्य जानकारी जानना चाहते हों तो आप हमे आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।
ऐसे ही अन्य उपयोगी लेखों के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।
सार्क क्या है और इसमें कितने सदस्य देश शामिल हैं | SAARC की स्थापना। SAARC in hindi
Dhruv Gotra
Leave a Comment Cancel reply
योजनाएं , बिहार
Kabir anteyeshti anudan yojana कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना आवेदन – ssupsw bihar.
राजस्थान तारबंदी योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म, Tarbandi Yojana Registration
ई-लाभार्थी बिहार E-labharthi Bihar: Payment Status, elabharthi.bih.nic.in List, Certificate Validation
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना (पंजीकरण) कन्या शादी सहयोग योजना ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता सूची
राजस्थान , न्यूज
Mahangai rahat camp registration | महंगाई राहत कैंप योजना | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया,कैंप का समय व स्थान.
न्यूज , हरियाणा
Haryana dayalu yojana: हरियाणा दयालु योजना | ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ.
हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें
IMAGES
VIDEO
COMMENTS
रिज्यूमे एक ऑफिशियल दस्तावेज है, जो नौकरी आवेदक किसी पद के लिए अपनी योग्यताओं को मापने के लिए बनाता है। रिज्यूमे आमतौर पर एक कवर लेटर के साथ होता है जिसमें आवेदक किसी नौकरी या कंपनी में इंटरेस्ट है।
कैसे माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड में रिज्यूम बनाएँ (Create a Resume in Microsoft Word). रिज्यूम में एक इंसान के वर्क एक्सपीरियंस, एज्यूकेशन, स्किल्स और ...
Resume Kaise Banate hain: फ्रेशर के लिए रिज्यूमे फॉर्मेट जानें और पहली नौकरी के लिए प्रभावी रिज्यूमे तैयार करने के आसान तरीके समझें। सही ...
रिज्यूमे (Resume) मुख्यतः निम्नलिखित 3 प्रकार के होते हैं: कालक्रमबद्ध रिज्यूमे; कार्यात्मक रिज्यूमे; संयुक्त रिज्यूमे
Iss video me maine bataya hai ki Ms word me resume kaise banaye | How to make resume on ms word in hindi 2007/2013. or Bio-data. i hope ye video aapko pasand...
रिज्यूम बनाने का सरल तरीका. FILE. किसी भी नौकरी के लिए जाने से पहले आपके पास एक अच्छा रिज्यूम होना जरूरी है, जो आपकी इमेज और आपके काम के बारे में सही-सही बताता …
Resume बनाना शुरू करने से पहले कुछ बातें जान लेना जरूरी है जो मैं नीचे mention कर रहा हूँ. Resume / CV बनाने से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें. Objective: अपना objective clear रखें. आप जिस जगह इंटरव्यू देने जा रहे हों, आपका …
job ke liye resume kaise banaye. Resume Format कैसा होना चाहिए. रिज्यूमे फॉर्मेट के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा –. अपने रिज्यूम फॉर्मेट में काले रंग (dark colour) की इंक का ही प्रयोग करें।. …